Mukhyamantri Bal Seva Yojana: मार्च 2020 से देश में covid-19 महामारी गंभीर तरह से फैली हुई है. कोरोना महामारी के इस समय में बहुत से बच्चो के मातापिता का अवसान हुआ है. मातापिता के अवसान से अनाथ हुए बच्चो को आर्थिक सहाय एवं अन्य योजनाओ में अग्रिम लाभ देने के लिए गुजरात सरकार ने Mukhyamantri Bal Seva Yojana की शरुआत की है।
बच्चो के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शरुआत की है. जिसमे बच्चो को आर्थिक सहाय के साथ साथ शिक्षण, आरोग्य, स्वरोजगारी तालीम और लोन जैसी सहाय की जाएगी.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Mukhyamantri Bal Seva Yojana में क्या क्या सहाय मिलेंगी? इसकी पात्रता क्या है ? कैसे Mukhyamantri Bal Seva Yojana online apply करना है? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
👉 Mukhyamantri Bal Seva Yojana form Pdf Gujarat डाउनलोड कर ने का लिंक नीचे गया है.
Mukhyamantri Bal Seva Yojana Gujarat 2021
गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों की मदद की जाएगी जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गई है। इस योजना को 30 मई 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ना केवल बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी बल्कि उनकी पढ़ाई से लेकर उनके विवाह तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। Mukhyamantri Bal Seva Yojana के अंतर्गत बच्चों की पालन पोषण के लिए बच्चे को या फिर उसके अभिभावक को ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
जिस बच्चे के माता या पिता किसी एक की मृत्यु हुई हो ऐसे किस्से में बच्चे को 2000रूपये की प्रतिमाह सहायता वित्तीय दी जाएगी. परिवार के 18 साल से कम की उम्र के सभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
Key Highlights Of Mukhyamantri Bal Seva Yojana Gujarat 2021
- योजना का नाम: Mukhya Mantri Bal Seva Yojana
- किसने आरंभ की: Gujarat Government
- लाभार्थी: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए गुजरात के बच्चे।
- उद्देश्य: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- आधिकारिक वेबसाइट: जल्द ही अपडेट किया जायेगा
- आर्थिक सहायता: ₹4000 प्रतिमाह
- आवेदन का प्रकार: online/offline
આ પણ જુઓ: 7/12 Online Gujarat કેવી રીતે કાઢવી?
Bal Seva Yojana Benefits (लाभ)
ऐसे बच्चों को 18 साल तक 4000 रुपये और 18 से 24 साल के लिए 6000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।
विदेश में अध्ययन को प्राथमिकता दी जाएगी, कोई आय सीमा नहीं रखी जाएगी और मुख्यमंत्री युवा स्वालंबन योजना (MYSY) के तहत विदेश में अध्ययन के लिए 50 प्रतिशत फीस सहायता प्रदान की जाएगी।
अनाथ हुई बालिकाओ के लिए कस्तूरबा गाँधी विद्यालय निवासी शाला में प्रवेश अग्रिमता और छात्रावास का खर्च सरकार देगी। राज्य सरकार की कुवरबाईनु मामेरु योजनमे ऐसी कन्याओ को अग्रिमता दी जाएगी।
ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री अमृतम योजना के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा।
14 साल से ऊपर के ऐसे बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग और 18 साल से ऊपर के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी।
Documents for Mukhyamantri Bal Seva Yojana
- बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र/School leaving certificate
- पिता या माता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- बच्चे या आवेदक की बैंक पासबुक की नक़ल
- बचे के आधार कार्ड की नक़ल
- आवेदक या पालक के आधार कार्ड की नक़ल
- बच्चा जिस कक्षा में अभ्यास कर रहा हो उस शाला/आंगनवाड़ी का प्रमाणपत्र (Bonafide certificate)
આ પણ જુઓ: EWS Certificate Gujarat pdf form download
केंद्र सरकार से अनाथों को मिलेगा ये लाभ:
कोरोना के कारण अनाथ बच्चों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित सहायता के अनुसार, ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक भत्ता और 23 साल की उम्र में PM CARES से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनके लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा। साथ ही ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण दिलाने में मदद की जाएगी और ब्याज पीएम केयर फंड से वहन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पात्रता
- 0 से 18 साल के वह बच्चें जिनके मातापिता का अवसान कोरोना के समय में हुआ हो।
- कोरोना समयांतर से पहले जिन बच्चों के मातापिता की मृत्यु हुई हो ऐसे बच्चों के पालक मातापिता की अगर कोरोना में मृत्यु होती है तो ऐसे फिर से अनाथ हुए बच्चो को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
- जिन बच्चों के एक अभिभावक (माता या पिता) कोरोना के समयांतराल से पहले मर हो और दूसरे अभिभावक की अगर कोरोना संक्रमण से मृत्यु होती है तो ऐस बच्चों को भी योजना में शामिल किया जायेगा।
Mukhyamantri Bal Seva Yojana official Paripatra
👉 Download official paripatra: Click Here
👉 Age limit Paripatra: Click Here
👉 माता या पिता दोने में से एक की मृत्यु के बारे में परिपत्र: Clicke Here
Also read: Vahali Dikari Yojana Gujarat
Mukhyamantri Bal Seva Yojana form Gujarat
यहाँ निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर के आप Gujarat Mukhyamantri Bal Seva Yojana FormPdf Download कर सकते है.
Mukhya mantri Bal Seva Yojana Form Download करने के बाद उसे सही सही भरकर ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजों को जोड़ कर कचेरी में जमा करवा सकते है।
- Mukhyamantri Bal Seva Yojana Form Pdf Download: Click Here
तो दोस्तों आपको Mukhyamantri Bal Seva Yojana form Gujarat के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होंगी. अगर आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें निचे कमेंट जरूर करे।
Agar ek ka hi death hua hoga to ? Jese ki father ka death hua hoga aur mother ka nehi to kya iska labh milega?
Ha milega